वर्ल्ड कप: अभ्यास मैच में भारत ने बांग्लादेश को 95 रनों से हराया, धोनी और राहुल के शतक


क्रिकेट विश्व कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में भारत ने बांग्लादेश को 95 रनों से हरा दिया है.


भारत ने पहले बल्लेबाज़ी खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी और केएल राहुल के शतकों की बदौलत सामने 360 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन बांग्लादेश की टीम 264 रन ही बना सकी.


हालांकि बांग्लादेश के दो विकेट जल्दी गिरने के बाद सलामी बल्लेबाज़ लिटन दास और अनुभवी विकेटकीपर मुशफ़िकुर रहीम ने पारी को काफ़ी समय तक संभाले रखा. लेकिन लिटन दास को 73 रनों के योग पर लेगस्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों स्टम्प करवा दिया.


उसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों की हालत आयाराम गयाराम सरीखी हो गई. अच्छे दिख रहे मुशफ़िकुर रहीम को 90 रन के निजी योग पर कुलदीप यादव ने बोल्ड कर दिया.


भारत की ओर से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने तीन, जसप्रीत बुमराह ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.


न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अपना पहला मैच हारने वाली भारतीय टीम के लिए इस मैच में कई सकारात्मक संदेश रहे.


सबसे पहला चार नंबर के बल्लेबाज़ को लेकर आशंकाएं थम गईं जब केएल राहुल ने मुश्किल समय में पारी को अच्छे से संभाला और शानदार शतक बनाया.


दूसरी तरफ़ महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर अपने पुराने आक्रामक अंदाज़ में दिखे और उन्होंने महज़ 78 गेंदों पर 113 रन बना डाले. इन दोनों के बाद कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज़्यादा 47 रनों की पारी खेली.


इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान मशरफ़े मुर्तज़ा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. हल्की बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ. दो ही गेंद फेंके गए थे कि बारिश फिर से शुरू हो गई और खिलाड़ियों को मैदान से वापस जाना पड़ा.


बारिश बंद होने के बाद जब खेल शुरू हुआ तो शिखर धवन सस्ते में आउट हो गए. वो नौ गेंद पर एक रन बनाकर मुस्तफ़िज़ुर रहमान के शिकार हो गए.


रोहित शर्मा भी 42 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कोहली और केएल राहुल ने पारी संभाली. हालांकि कोहली भी 46 गेंद ही खेल पाए.


कोहली के बाद विजय शंकर आए लेकिन दो रन बनाकर आउट हो गए. अब बारी थी महेंद्र सिंह धोनी की और वो जमकर खेले.


वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुक़ाबला 5 जून को दक्षिण अफ़्रीका से होना है