गावस्कर ने कहा कि यह कदम हैरानी भरा है लेकिन उन्होंने बेहतर विकेटकीपर के तौर पर कार्तिक का समर्थन किया. इस दिग्गज पूर्व ओपनर ने कहा कि पंत की फार्म को देखते हुए यह थोड़ा हैरानी भरा है.
अगले महीने से इंग्लैंड में खेले जाने वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के लिए अब जब इंडिया का ऐलान हो गया है, तो चयन पर पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है. ज्यादातर लोगों ने टीम को संतुलित टीम बताया है, लेकिन इन ज्यादातर सभी लोगों ने टीम में जगह नहीं बना सके दिल्ली के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से सहानुभूति जताई है, तो दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा है कि वह ऋषभ पंत को टीम में न चुने जाने से हैरान हैं.